GautambudhnagarGreater Noida

दिल्ली निवासी अंजली गुप्ता ने अपने पति स्व. रविंद्र कुमार गुप्ता की याद में दनकौर के सूखामल हॉस्पिटल को दान की 20 लाख रुपए कीमत की एंबुलेंस

दिल्ली निवासी अंजली गुप्ता ने अपने पति स्व. रविंद्र कुमार गुप्ता की याद में दनकौर के सूखामल हॉस्पिटल को दान की 20 लाख रुपए कीमत की एंबुलेंस

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0), दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) द्वारा संचालित बाबा सूखामल डालचन्द नम्बरदार अस्पताल, रमेश चन्द विद्यावती ओ०पी०डी० एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर को अंजली गुप्ता धर्मपत्नी स्व० रविन्द्र कुमार गुप्ता निवासी ग्रेटर कैलाश पार्ट-द्वितीय, नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों के सुलभ उपचार में सहायता हेतु 20 लाख रूपये का दान एम्बुलेंस हेतु दिया गया है। जिससे बाबा सूखामल डाल चन्द नम्बरदार अस्पताल, रमेश चन्द विद्यावती ओ०पी०डी० एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा दिनांक एक एम्बुलेंस टाटा विंगर खरीद ली गई है। एंबुलेंस अस्पताल को सौंपने पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0), दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) की प्रबन्ध समिति एवं हॉस्पीटल स्टॉफ ने अंजली गुप्ता का सहृदय आभार प्रकट किया। इस बारे में हमें इस बारे में अंजली गुप्ता के पुत्र शशांक गुप्ता ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय रविंदर कुमार गुप्ता का 27.09.2022 को रक्त कैंसर के कारण निधन हो गया। मेरी माँ अंजलि गुप्ता ने सितंबर 2022 में तय किया कि एक दिन हमारा परिवार सब मिलकर हम एम्बुलेंस दान करेंगे। गुरुवार को शशि गर्ग के मार्गदर्शन में, अंजलि गुप्ता अपने बेटे शशांक और होने वाली बहू मोनिशा के साथ सूखामल अस्पताल गई और एम्बुलेंस खरीदने के लिए 20,00,000 रुपये दान किए इस बारे में श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने कहा कि अंजली गुप्ता ने जो यह कदम उठाया है और अस्पताल को एक एम्बुलेंस 20 लाख रुपए कीमत की दी है उससे क्षेत्र की जनता को बहुत अधिक लाभ मिलगा उन्होंने अंजली गुप्ता उनके बेटे शशांक गुप्ता और पूरे परिवार का आभार जताया। इस मौके पर इस मौके पर श्री द्रोण गौशाला समिति ने शशांक गुप्ता और उनकी मां अंजली गुप्ता को धन्यवाद पत्र सौंपा इस मौके पर श्री द्रोण गौशाला समिति के संरक्षक शशी गर्ग,प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य सुशील कुमार मांगलिक, मनीष सिंघल ,संजय कुमार गोयल भी मौजूद रहे

 

Related Articles

Back to top button