GautambudhnagarGreater Noida

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होगी दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन और दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होगी दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन और दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का निर्माण हो रहा है। साल 2024 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। इसलिए लोगों को आसानी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचाने के उद्देश्य से एयरपोर्ट से विभिन्न क्षेत्रों को कनेक्ट करने पर काम जारी है। इसी क्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन और दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन से कनेक्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से जोड़ने पर सहमति बन गई है। इसके लिए दो रूट बनाए जाएंगे और जेवर में बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस काम के लिए उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को पत्र भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है। इसकी डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी उत्तर मध्य रेलवे को मिलेगी और उत्तर मध्य रेलवे इस पर काम भी कर रहा है। डीपीआर अगले दो महीने में तैयार होने जाने की उम्मीद है।।

Related Articles

Back to top button