लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा से की मुलाकात
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा से की मुलाकात
ग्रेटर नोएडा ।लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा से मुलाकात की इस मौके पर नरेश गुप्ता जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती , महासचिव संजय बत्रा , ईशान अग्रवाल, अंकुर जैन, मनोज चौधरी, सुभाष अग्रवाल मौजूद रहे।इस मौके पर संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि आज जीएसटी “ट्रस्ट” पर काम कर रहा है और इसी वजह से जीएसटी संग्रह बढ़कर 29 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने फर्जी कंपनियों को छूट न दिए जाने के बारे में भी स्पष्ट रूप से बताया।संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि आज की तारीख में जीएसटी पंजीकृत लोगों को नोटिस जारी करने के लिए एआई का उपयोग नहीं किया जा रहा है।नरेश और संजय बत्रा ने अप्रभावी जीएसटीएन कॉल सेंटर,ईमेल पर ई-वे ओटीपी प्रावधान,जीएसटी निर्यात रिफंड में आसानी,5 दिनों के बाद ई-वे बिल डाउनलोड करना भी मुद्दे उठाए।कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई और आयुक्त एलयूबी को उद्योग की समस्याओं के लिए सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखकर खुश थे।संजीव कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि किसी भी जीएसटी पंजीकृत व्यक्ति को कोई परेशान नहीं किया जाएगा। सदस्य किसी भी शिकायत के लिए सीधे उनसे मिल सकते हैं।एलयूबी ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक में और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।