GautambudhnagarGreater noida news

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दीप्ति दास ने सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 में जीता स्वर्ण पदक, बनी राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दीप्ति दास ने सीबीएसई क्लस्टर अंडर-19 में जीता स्वर्ण पदक, बनी राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

ग्रेटर नोएडा।एसेंट इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दीप्ति दास ने सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिता ( 2025 2026 ) में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। दीप्ति को उनकी उत्कृष्ट क्रिकेट प्रतिभा के आधार पर अंडर – 19 बालिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में कप्तान के रूप में चुना गया है। दीप्ति, दिलीप कुमार दास और कविता दास की सुपुत्री हैं। उन्होंने न केवल अपने माता-पिता, बल्कि विद्यालय और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

सीबीएसई द्वारा आयोजित इस क्लस्टर टूर्नामेंट में देश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनके बीच दीप्ति का प्रदर्शन अत्यंत उत्कृष्ट रहा। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने दीप्ति की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि दीप्ति शुरू से ही खेलों में रुचि रखती थीं और उन्होंने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को लगातार निखारा दीप्ति दास ने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है, जबकी ये स्कूल की हेड गर्ल है और अकादमिक प्रदर्शन भी सर्वश्रेष्ठ रहता है, दोनों फील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया है। दीप्ति अब राष्ट्रीय स्तर पर देश भर की टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगी

Related Articles

Back to top button