GautambudhnagarGreater noida news

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री स्व० सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर विशेष श्रद्धांजलि एवं परिचर्चा कार्यक्रम हुआ आयोजित 

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री स्व० सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर विशेष श्रद्धांजलि एवं परिचर्चा कार्यक्रम हुआ आयोजित 

ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री स्व० सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक विशेष श्रद्धांजलि एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में दोनों महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा इंदिरा गांधी ने भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए जो त्याग और संघर्ष किया, वो अमेरिका के पूंजीवाद के सामने नहीं झुकी, पाकिस्तान से युद्ध के दौरान मिली विदेशी गीदड़ भभकियों को उन्होंने नज़रंदाज़ कर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटकर भारतीय नारीशक्ति की राजनीतिक-रणनीतिक दृढ़ता का नज़ारा सारी दुनिया को दिखा दिया। राजा महाराजाओं के प्रीवी पर्स (पेंशन) बन्द करने से लेकर बैकों के राष्ट्रीय करण तक देश आर्थिक स्वायत्तता को श्रीमती गांधी ने मज़बूत किया और देश एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति उन्होंने दी। वे आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।वहीं सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी – यदि पटेल न होते तो भारत आज इतने संगठित रूप में न खड़ा होता। कांग्रेस पार्टी इन दोनों महान विभूतियों के आदर्शों पर चलकर देश की सेवा के संकल्प को दोहराती है।दीपक भाटी चोटीवाला ने आगे कहा कि आज के युवा वर्ग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इन महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएँ और नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर एकता, समानता और प्रेम का संदेश फैलाएँ।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में देश की एकता, संविधान की मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुकेश शर्मा,नीरज लोहिया, दुष्यंत नागर, महाराज सिंह नागर, राजू राव, मोहम्मद तकी, शिव चौटाला, डॉ० रघुराज शर्मा,मास्टर हबीब.रमेश वाल्मीकि,अरुण भाटी,अरविन्द रेक्सवाल,दयानन्द नागर,कपिल भाटी, अक्षय कोरी,नितीश चौधरी,विपिन त्यागी,अभिषेक कुमार,नागेंदर,रोहन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button