दनकौर पुलिस ने भूखंड हड़पने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो शातिर ठगों को दिल्ली से दबोचा, अधिवक्ता समेत कई आरोपी फरार।
दनकौर पुलिस ने भूखंड हड़पने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो शातिर ठगों को दिल्ली से दबोचा, अधिवक्ता समेत कई आरोपी फरार।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाना पुलिस ने भूखंड हड़पने की साजिश रचने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को दिल्ली के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कमल बत्रा पुत्र सुरेश कुमार बत्रा और सुरेश कुमार बत्रा पुत्र लुनिन्दा राम (एलआर बत्रा) शामिल हैं। दोनों आरोपी महेन्द्र एन्क्लेव, माडल टाउन, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस को यह सफलता 4 मई को मिली जब लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई। इससे पहले इसी मामले में एक अन्य आरोपी पंकज माथुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में अधिवक्ता राहुल शर्मा समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित की शिकायत पर थाना दनकौर में तीन अलग-अलग मुकदमे — मु0अ0सं0 213/24, 214/24 और 215/24 — दर्ज किए गए थे। इन मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज बनाना एवं इस्तेमाल करना) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत कार्यवाही की जा रही है।शिकायतकर्ता के अनुसार कमल बत्रा उर्फ राजू, पंकज माथुर, अधिवक्ता राहुल शर्मा और सुरेश कुमार बत्रा ने मिलकर बेईमानी से एक भूमि को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की थी। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है कमल बत्रा के खिलाफ थाना दनकौर में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुरेश कुमार बत्रा भी एक मामले में वांछित था। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो भूखंडों की फर्जी खरीद-फरोख्त कर लोगों को ठगता है।पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है।