दनकौर पुलिस द्वारा भारत के विभिन्न राज्यो में धर्मकांटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप व रिमोट द्वारा वजन में घटतौली करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
दनकौर पुलिस द्वारा भारत के विभिन्न राज्यो में धर्मकांटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप व रिमोट द्वारा वजन में घटतौली करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा। स्वाट टीम व थाना दनकौर पुलिस के संयुक्त प्रयास से भारत के अलग-अलग राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक) में धर्मकांटो पर तुलने वाले सामान (सरिया, बदरपुर, रोड़ी इत्यादि) के वजन को इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर रिमोट के माध्यम से अपनी इच्छा के अनुसार तौलने वाले 04 अभियुक्त कपिल कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह, मनमोहन सिंह पुत्र रतिराम सिंह,विनय कुमार शर्मा पुत्र उमेश शर्मा,धीरज शर्मा पुत्र हरिनन्दन शर्मा को थाना दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक धर्मकाटों में चिप लगाकर रिमोट के जरिये वजन को अपनी मनमाफिक कम व ज्यादा तौला जाता था।
अभियुक्तगण द्वारा अभी तक इलेक्ट्रॉनिक चिपो को बेचकर करीब 50 लाख रूपये कमा चुके है तथा बरामदा चिपो की कीमत करीब 70 से 75 लाख रूपये है, जिसके अलावा चिपो को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रूपये है।अभियुक्तों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक) में धर्मकाटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप बनाकर रिमोट के जरिये वजन की घटतौली करने के लिये धर्मकाटों के मालिक को मोटे पैसो का लालच देकर उनके धर्मकाटों में कनेक्टिक वायर के जरिये चिप कनेक्ट करके अपने दिये हुये रिमोट के द्वारा वजन को घटतौली करना। जिससे मोटा पैसा कमाना तथा जन मानस व कम्पनियों को लाखो रूपये का चूना लगाकर मुनाफा कमाना। अभियुक्त कपिल द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व मैं, विनय कुमार शर्मा और धीरज शर्मा से ऑनलाईन इन्डिया मार्ट के जरिये सम्पर्क में आया था जिससे मैने धर्म काटों में घटतौली करने के लिये एक चिप तैयार करायी थी जिसे हम धर्म काटों में लगाकर वजन करने के दौरान रिमोट से कन्ट्रोल करके तौल के वास्तविक वजन से कम दिखाते थे।
एक चिप को तैयार कराने में 10 से 20 हजार का खर्चा आता है जिसे हम 05 से 10 लाख रूपये में धर्म काटों वालो को विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक) में बेच देते थे। मेरे रिश्ते का जीजा मनमोहन सिंह भी यही काम करता है। अभियुक्त मनमोहन सिंह ने बताया कि कपिल रिश्ते में मेरा साला लगता है मै और कपिल दोनो मिलकर धर्म काटों में चिप लगाकर घटतौली करने के लिये चिप बनाकर बेचते है। जो हम इन्डिया मार्ट साईट पर मिले विनय कुमार शर्मा व धीरज शर्मा के माध्यम से तैयार कराते है। जिसके एवज में हम उन्है पैसा देते है। विनय शर्मा ने बताया कि वह डी.ई.एच.एन कम्पनी मानेसर में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के पद पर तैनात है। मैने इन्डिया मार्ट साइट पर अपनी प्रोफाइल बनायी थी। जिसमें लोग मुझसे सम्पर्क करके अपना काम कराते थे। इसी साइट पर कपिल व मनमोहन ने मुझसे सम्पर्क किया था। मुझसे बात करके धर्मकाटों में घटतौली करने के लिये चिप बनाने की बात की । तब मैने इन्हे धर्मकाटों की घटतौली की चिप व रिमोट तैयार करके दिये थे। कपिल और मनमोहन चिप की सप्लाई अच्छे दामो में स्क्रैप माफिया, सरिया माफिया, बिल्डिग मेटेरियल माफिया आदि लोगो को भी करते थे। जिससे स्क्रैप माफिया व सरिया माफिया अच्छा मुनाफा कमाते थे और हमें अच्छा रूपया मिलता था। जिससे ये लोग जन मानस व कम्पनियों को लाखो रूपये का चूना लगाकर मुनाफा कमाते थे।