GautambudhnagarGreater Noida

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने क्षेत्र के किसानों की व क्षेत्र के विकास की समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कराया अवगत।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने क्षेत्र के किसानों की व क्षेत्र के विकास की समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कराया अवगत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विधायकों के साथ मीटिंग की दादरी विधायक तेजपाल नागर अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा की मुख्यमंत्री मेरी विधानसभा क्षेत्र दादरी में तीन प्राधिकरण है जिसमें की ग्रेटर नोएडा, नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे उद्योग विकास प्राधिकरण आते हैं जिसमें की अधिग्रहण से प्रभावित किसानों परिवारों की वर्षों पुरानी माँग भूमि अधिग्रहण के बदले मिलने वाला 10 प्रतिशत विकसित आबादी भूखंड वह किसानको लीज बैक व नोएडा किसानों आबादी व प्लाट दिये जाने के मुद्दों शासन से बनी समिति के सम्मुख है इसके बाद विधायक जी ने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़कों वे विकास संबंधित मुद्दों को एक एक कर रखा कुलेसरा वाया सूरजपुर दादरी सडक व दादरी नगर से बिसाहडा एनटीपीसी सडक, जी टी रोड से छौलस तक सड़क सेक्टर 168 से कामनगर नदी के पुश्ता पर पक्की सड़क व क्षतिग्रस्त सड़कों को पुनर्निर्माण कराने का अनुरोध किया जारचा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण के लिये धनराशि उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करते हुए मुझे आश्वासन दिया कि किसानों के मामले में समिति जल्द ही रिपोर्ट देगी जिससे एक उचित निर्णय लिया जाएगा वे क्षेत्र के जितने भी विकास कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द कराया जाएगा जिस पर विधायक मुख्यमंत्री का आभार जताया ।

Related Articles

Back to top button