दादरी विधायक ने की एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक, सभी एओए एनपीसीएल का करें सहयोग- तेजपाल नागर
दादरी विधायक ने की एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक, सभी एओए एनपीसीएल का करें सहयोग- तेजपाल नागर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।एनपीसीएल के नॉलेज पार्क 3 स्थित दफ्तर में दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 20 अलग-अलग सोसायटियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन का मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान विधायक ने एनपीसीएल अधिकारियों से मल्टीप्वाइंट कनेक्शन को लेकर पूरी जानकारी हासिल की और सभी उपभोक्ताओं को मल्टीप्वाइंट कनेक्शन देने को कहा। एनपीसीएल ने विधायक को जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेशानुसार उन सभी सोसायटियों में जहां सिंगल प्वाइंट कनेक्शन हैं वहां डोर-टू- डोर सर्वे कर लोगों की सहमति लेकर मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाया जाना है। एनपीसीएल और सभी एओए पदाधिकारियों का पक्ष जानने के बाद विधायक ने इस काम में तेजी लाने को कहा। विधायक ने सभी एओए पदाधिकारियों से कहा कि वो अपने यहां सभी लोगों को एकजुट कर इस काम को पूरा करें। विधायक ने साथ में ये भी कहा कि अगर कोई बिल्डर इसमें आना-कानी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के बाद ग्रेनो वेस्ट की कुछ सोसायटी के लोगों ने अपने यहां खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण बिजली जाने की भी शिकायत की। बैठक में मौजूद कुछ एओए पदाधिकारियों ने अपने यहां बिल्डर पर सोसायटी में बिजली सप्लाई के लिए तय मानक के मुताबिक पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं करने की बात कही। कुछ एओए पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरी बिजली उपकरणों और समय-समय पर बिल्डर की तरफ से उनके रखरखाव नहीं होने के कारण आए दिन उनके यहां बिजली की समस्या बनी रहती है। विधायक ने एनपीसीएल से ऐसे सभी सोसायटियों में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट संबंधित एओए पदाधिकारियों के साथ साझा करने को कहा। विधायक तेजपाल नागर ने ये भी कहा कि निरीक्षण के बाद जिस बिल्डर या सोसायटी में आंतिरक इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त नहीं है उसे फौरन नोटिस भेजा जाए।एनपीसीएल के अधिकारियों ने विधायक तेजपाल नागर को जानकारी दी कि जलपुरा में एक ग्रिड सब स्टेशन एक महीने पहले चालू हो गया है जहां से एनपीसीएल ने 5 फीडर लेकर उस पर लोड ले लिया है। एनपीसीएल की ओर से विधायक को ये भी जानकारी दी गई कि नॉलेज पार्क 5 में भी 63 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर चालू हो गया है जिस पर एनपीसीएल ने 6 फीडर लोड ले लिया है यहां यूपीपीटीसीएल की ओर से 63 एमवीए का एक और ट्रांसफॉर्मर 15 दिन के भीतर चालू हो जाएगा।