ग्रेटर हाईटस पब्लिक स्कूल (बरसात) में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम।
ग्रेटर हाईटस पब्लिक स्कूल (बरसात) में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर हाईटस पब्लिक स्कूल बरसात में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी थीम थी ‘भारत उत्सव’ जिसमें स्कूल के चैयरमेन योगेश भाटी, प्रधानाचार्या राधा शर्मा के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रोजेक्ट लगाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए मुख्य अतिथि के रूप में राहुल पँवार (बेसिका शिक्षा अधिकारी गौ० बु.नगर),सतीश कुमार (समाज कल्याण विभाग, गौ० बु० नगर) महामेधा नागर (प्रदेश प्रवक्तो बी० जे० पी० उ०प्र०) श्रीचन्द शर्मा ( एम. एल. सी०) उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन योगेश भाटी ने पूरे साल का रिपोर्ट कार्ड पेरेंट्स के सामने पेश किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके स्कूल से छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर घर पर भी ध्यान दें इस मौके पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि स्कूलों से प्रतिभाओं को निकालने में अभिभावकों का सहयोग भी बहुत जरूरी है क्योंकि स्कूल में बच्चा कुछ घंटे ही रहता है ज्यादातर घर पर रहता है तो जरूरत इस बात की है कि अभिभावक अपने बच्चों पर खास ध्यान दें
भाजपा प्रवक्ता महामेधा नगर ने भी अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं उन्हें निखारने की जरूरत है उन्होंने कहा कि स्कूल प्रांगण में छात्रों ने बड़े अच्छे प्रोजेक्ट लगाए जो प्रशंसनीय है इस मौके पर बीएसए राहुल पवार ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उसे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ पैरेंट्स भी शामिल हुए बच्चो की शानदार प्रस्तुति ने सभी आगन्तुको का मन मोह लिया।अभिभावको मे समारोह के प्रति काफी उत्साह था। स्कूल के चैयरमेन योगेश भाटी ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।