एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा । एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार की के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अपने फेवरेट टीचर का अभिनय किया। इस मौके पर स्कूल के छात्रो ने टीचर्स के लिए कई सांस्कृतिक प्रोग्राम जैसे डांस, निबंध, कविता, आदि प्रस्तुत की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को बताया कि हम शिक्षक दिवस भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मनाते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के ग्राम तिरुत्तनी में हुआ था। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक राजनीतिज्ञ होने के साथ वह एक अच्छे शिक्षक, विद्वान और प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि एक अच्छा टीचर वह हैं जो विद्यार्थियों का पढाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास में भी अपनी भूमिका निभाता हैं। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका शिवानी, अर्चना, आकांक्षा, अरविंद, हरेन्द्र, हरीश, राखी, अंजली आदि उपस्थित रहे।