त्योहारों पर सद्भाव बनाए और सामाजिक तत्वों पर निगाह रखें – अरविंद कुमार
त्योहारों पर सद्भाव बनाए और सामाजिक तत्वों पर निगाह रखें – अरविंद कुमार
दनकौर- सोमवार को कोतवाली क्षेत्र की बिलासपुर पुलिस चौकी में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर एसीपी अरविंद कुमार ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करके त्योहार पर होने वाले परंपरागत धार्मिक व कसामाजिक आयोजनों तथा व्यक्तिगत अथवा सामूहिक विवादों की जानकारी उपस्थित लोगों से ली। इस मौके पर एसीपी अरविंद कुमार ने कहा कि आगामी नवरात्रि, दशहरा, महापुरुषों की जयंती अथवा दीपावली त्योहारों को सभी लोग मिलकर हंसी-खुशी मनाएं कोई उपद्रव ना हो या कोई वाद विवाद ना हो इसके लिए आप और हम सब आपसी सहयोग बनाए रखें, ताकि क्षेत्र में शांति व सद्भाव कायम रह सके तथा सामाजिक तत्वों पर निगाह रखें। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें सूचना गोपनीय रहेगी। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने उपस्थित जनों से त्योहारों को हंसी खुशी मनाने की अपील करते हुए व्यापारियों से बाजारों में आवागमन अवरुद्ध न हो ऐसी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, नगर पंचायत बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष साबिर कुरैशी, सतपाल भाटी, हरिओम भाटी, राहुल भाटी,अब्दुल कुरैशी,यमीन प्रधान, नन्हें प्रधान, प्रदीप गोयल, सीताराम तायल, अजय नागर, शरवन,सरजीत,प्रताप जैन, आलोक जैन, आदि उपस्थित रहे।