GautambudhnagarGreater noida news

जनपद गौतमबुद्ध नगर में 13 से 17 अक्टूबर तक मनाया जा रहा “सीपीआर जागरूकता सप्ताह” । जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर सीपीआर जागरूकता सप्ताह का किया शुभांरभ

जनपद गौतमबुद्ध नगर में 13 से 17 अक्टूबर तक मनाया जा रहा “सीपीआर जागरूकता सप्ताह”

जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर सीपीआर जागरूकता सप्ताह का किया शुभांरभ

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई सीपीआर जनजागरूकता की शपथ

गौतमबुद्धनगर। स्वास्थ्य विभाग एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ आज जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा विकास भवन के सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर जनजागरूकता हेतु शपथ दिलाई और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आपात स्थिति में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर के महत्व, प्रक्रिया एवं सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से डॉक्टर मानवेंद्र वैद्य ने बताया कि आपात स्थिति में किन परिस्थितियों में सीपीआर किया जाना चाहिए, इसके सही तरीके क्या हैं और किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में सीपीआर की जानकारी और जागरूकता का प्रसार करना है, जिससे हृदयाघात जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके और जनपद में जीवन रक्षक उपायों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाई जा सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, निदेशक राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, चिकित्सकगण, कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button