राणा सांगा पर दिया गया विवादित बयान,कमालपुर गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने सांसद का पुतला फूंका
राणा सांगा पर दिया गया विवादित बयान,कमालपुर गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने सांसद का पुतला फूंका
ग्रेटर नोएडा। राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। कमालपुर गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने सांसद का पुतला फूंका।भाजपा नेता बीना भाटी के नेतृत्व में महिलाओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले पुतले पर चप्पल बरसाईं। फिर तलवार से पुतले की गर्दन काटी और उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मांग की है कि वे रामजीलाल सुमन को तुरंत पार्टी से निकालें। साथ ही उन्होंने कहा कि सुमन को अपने बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राणा सांगा पर दिया गया बयान सुमन को भारी पड़ेगा। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि वे लगातार सुमन का बचाव कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि 2027 में जनता इसका जवाब देगी और तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।