निजी स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ कांग्रेसियों ने की नारेबाजी दिया ज्ञापन
निजी स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ कांग्रेसियों ने की नारेबाजी दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा के संयोजन में निजी स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। जनपद में निजी स्कूलों द्वारा उनके परिसर से ही किताबें और कापियां खरीदने के लिए अभिभावकों को मज़बूर किया जा रहा है मनमानी फीस बढोत्तरी की जा रही है इसी मुनाफाखोरी के विरुद्ध शुक्रवार को जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्त्ता नारेबाज़ी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर पहुँचे और उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश पांडेय को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज़ कराया।
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि निजी स्कूल स्टेशनरी, अलग-अलग स्कूल ड्रेस, फीस व अन्य मदों में बार-बार मनमाने तरीकों से अभिभावकों से उगाही में लगे हैं बच्चों को कई बार कक्षाओं में इन सभी बातों पर सभी के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, ट्रांसपोर्ट फीस की उगाही अलग से हो रही है ऐसा प्रतीत होता है की उत्तर प्रदेश सरकार इस पर गंभीर नहीं है। प्रदर्शन में शामिल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित भाटी एडवोकेट ने कहा कि सरकारें सिर्फ रूटीन में सर्कुलर जारी करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती हैं जबकि यह बेहद गंभीर और संजीदा विषय है। टास्क फ़ोर्स बनाकर नियमित रूप से इसकी निगरानी बेहद जरूरी है, यदि सरकार ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाये तो कांग्रेस पार्टी जनपद अभिभावक संघ के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रकोष्ठ के चेयरमैन धर्म सिंह वाल्मीकि, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन महाराज सिंह नागर, सेवादल के पूर्व जिला संगठक वसील अहमद, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कपिल भाटी एडवोकेट, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित भाटी एडवोकेट, जिला सचिव गौतम सिंह, जिला सचिव रमेश, बॉबी प्रधान, के० के० भाटी एडवोकेट, अमित भाटी, सचिन भाटी, रघुवीर सिंह, टीटू चौटाला. धीरे सिंह, मुकेश कुमार मानव, सागर शर्मा एडवोकेट, अनुज भाटी, अंकित यादव, निशांत बैसोया, दीपक चौधरी, कपिल भाटी आदि साथी मौजूद रहे।