GautambudhnagarGreater noida news

देश के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर जूता फेंके जाने की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष किया सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

देश के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर जूता फेंके जाने की घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष किया सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा ।जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में थापखेड़ा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन देश के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर जूता फेंके जाने की शर्मनाक घटना के विरोध में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चेयरमैन धर्म सिंह वाल्मीकि ने की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी और उदासीन रवैये पर तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा –यह केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि देश की न्यायपालिका और संविधान की गरिमा पर हमला है। केंद्र सरकार की खामोशी यह साबित करती है कि वह दलित समाज और न्याय व्यवस्था के प्रति संवेदनशील नहीं है। महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर और बाबा साहब के संविधान में हर नागरिक को समान सम्मान और सुरक्षा का अधिकार है — लेकिन आज वह भावना खतरे में है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस पार्टी किसी भी स्थिति में ऐसे अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। अनुसूचित जाति कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। न्यायपालिका की स्वतंत्रता और गरिमा की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, महिला कार्यकर्ताओं, युवा साथियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से जिला संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, कपिल भाटी, सचिन जीनवाल, कैलाश बंसल, रमेश बाल्मीकि, सचिन जीनवाल, सतीश बाल्मीकि, धीरे सिंह, राधा रानी, रमेश प्रधान, धर्मवीर सिंह प्रधान, वसील अहमद, ओमप्रकाश चंदेलिया, माँगेराम, रणवीर सिंह,भोपाल सिंह, राजबीर सिंह, बलजीत सिंह, रामबीर सिंह,गंगा सिंह, राजपाल, मनीष, प्रबुद्ध, विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button