खरीफ की फसलों की बुआई के लिए समुचित बिजली की व्यवस्था की माँग व किसानों को यूरिया व डी० ए० पी० की किल्लत के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया गया प्रदर्शन।
खरीफ की फसलों की बुआई के लिए समुचित बिजली की व्यवस्था की माँग व किसानों को यूरिया व डी० ए० पी० की किल्लत के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया गया प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा ।जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में खरीफ की फसलों की बुआई के लिए समुचित बिजली की व्यवस्था की माँग व किसानों को यूरिया व डी० ए० पी० की किल्लत के खिलाफ और इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर जनपद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील सदर पर जोरदार प्रदर्शन कर उपजिला अधिकारी चारुल यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । आक्रोश प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ता डाढ़ा गोलचक्कर पर एकत्रित होकर सदर तहसील पहुंचे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ख़रीफ की फसलों की बुआई का उपयुक्त समय चल रहा है मानसून की दस्तक पूरे देश में हो चुकी है परन्तु हमारे गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में अभी तक सामान्य से भी कम वर्षा हुई है। किसान पूरी तरह से खेती के लिए वैकल्पिक सिंचाई साधनों पर आश्रित हैं। नलकूप द्वारा सिंचित किये जाने वाले भूभाग का क्षेत्रफल जनपद में दो तिहाई से भी अधिक है।
जनपद में बिजली की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है लाइन लॉस्ट तथा अन्य शासकीय, तकनीकी व प्रबंधकीय कारणों से किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है, यह पूरी तरह से सरकार की नाकामी है जब बिजली मंत्री के दौरे के दौरान समीक्षा बैठक के बीच में ही बिजली गुल हो जाती है तो यह सरकार कैसे किसानों को बिजली दे पायेगी।किसानों को यूरिया व डी० ए० पी० की माँग और सप्लाई में सरकार की उदासीनता के कारण बहुत भारी अंतर है, किसान साधन सहकारी समितियों के बाहर घंटों घंटों कतारबद्ध होने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान को न सिर्फ खेती पर निर्भरता के कारण जीवन यापन में परेशानी हो रही है साथ ही साथ खाद्यान्न के मामले मैं भी प्रदेश में खाद्यान्न किल्लत की समस्या आसन्न है। इन समस्याओं पर सरकार संज्ञान लेकर किसानों को राहत देने का काम करें अन्यथा सम्पूर्ण प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे। किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना ने प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों और उच्च व्यापारी वर्ग को समर्पित सरकार है, किसानों का शोषण करना सरकार के मानदंडों में शामिल हो गया है लगता है इसकी बांकी हम सभी तीन काले कृषि कानूनों के समय किसान आंदोलन में देख चुके हैं।जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ के चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि ने कहा कि स्थानीय व सम्पूर्ण प्रदेश के किसानों की उपरोक्त समस्याओं जिनमें समुचित बिजली की व्यवस्था की माँग व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर किसानों की आवाज़ बनकर आज तहसील मुख्यालय पर आकर आज हमने किसानों की बात कही है। प्रदर्शन कार्यक्रम में महाराज सिंह नागर, गौतम अवाना, सूबेदार सतपाल सिंह, विजय नागर, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी, पुनीत मावी, गौतम सिंह, देवेश चौधरी, रूबी चौहान, तनवीर अहमद, अरुण भाटी, ओमकार सिंह राणा, अरविन्द रेक्सवाल, आर० के० प्रथम, किशन शर्मा, धरम सिंह बाल्मीकि, हरेन्द्र शर्मा, विपिन त्यागी, गौरव वसिष्ठ, सुबोध भट्ट, भूपेश शर्मा, धीरे सिंह, बिन्नू नेता , कृष्ण शर्मा, सचिन भाटी, सचिन जाटव, रोशन सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।