GautambudhnagarGreater noida news

जाति जनगणना के ऐलान पर कांग्रेस का जश्न, गौतमबुद्धनगर में कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, राहुल गांधी के समर्थन में लगाए नारे

जाति जनगणना के ऐलान पर कांग्रेस का जश्न, गौतमबुद्धनगर में कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, राहुल गांधी के समर्थन में लगाए नारे

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के तत्वावधान में नोएडा के अट्टा पीर चौराहे से जाति जनगणना होकर रहेगी उद्घोष के साथ “वैचारिक विजय मार्च” निकाल कर केंद्र सरकार द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दबाव में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी सैद्धांतिक विजय के रूप में पैदल मार्च निकल कर हर्ष व्यक्त किया। जाति जनगणना वैचारिक विजय मार्च में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि

जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा से सामाजिक न्याय का प्रश्न रहा है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद और तमाम अन्य मंचों पर जाति जनगणना की पुरज़ोर वकालत की है और यह वायदा भी कांग्रेस पार्टी की ओर से किया था कि हम मोदी सरकार पर इतना दबाव बनाएंगे की सरकार को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और यदि मौजूदा केंद्र सरकार जाति जनगणना नहीं कराएगी तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद जाति का जनगणना कराई जाएगी। इसी दबाव में केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय कैबिनेट से पास किया गया है।जाति जनगणना वैचारिक विजय मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की विचारधारा की जीत ही नहीं बल्कि पूरे देश की पिछड़ी जातियों, दलितों – वंचितों – शोषितों की ऐतिहासिक जीत है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना के पक्ष में बनाए गए माहौल व उनके दबाव की जीत है। संभवतः चुनाव जीवी पार्टी द्वारा यह निर्णय बिहार चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लिया गया हो परन्तु हम कांग्रेस पार्टी के लोग इसे चुनावी शिगूफा नहीं बनने देंगे।

पैदल मार्च में कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में महानगर कांग्रेस नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा की केंद्र सरकार का यह निर्णय दर्शाता है कि हमारे नेता राहुल गाँधी एक दूरदर्शी नेता हैं उन्होंने जब-जब सरकार चेताया है तब-तब केंद्र सरकार को मुँह की खानी पड़ी है, हमारी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि असल में केंद्र सरकार का यह निर्णय सिर्फ जुमला साबित न हो। जाति जनगणना वैचारिक विजय मार्च में अजय चौधरी, दुष्यंत नागर, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम नागर, गौतम अवाना, निशा शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, श्रुति कुमारी, पवन शर्मा, लियाकत चौधरी, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी, फिरे नागर, ललित अवाना, कल्पना सिंह, संदीप नागर, गौतम सिंह, रमेश बाल्मीकि, सतेंद्र शर्मा, चरण सिंह यादव, यतेंद्र शर्मा, सुबोध भट्ट, महाराज सिंह नागर, अशोक पंडित, आर० के० प्रथम, ओमकार राणा, राजकुमार भारती, राजकुमार शर्मा, मोहित भाटी एडवोकेट, हैप्पी भाटी, मोहम्मद तनवीर, रमेश यादव, दयाशंकर पांडेय, जावेद खान, सुमन राम, डॉ० सीमा, धीरे सिंह, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, हसमत राणा, सतीश कुमार, शिवा, राज, पारस, बिन्द्र नागर, गौरव नागर, गोल्डी, के० के० भाटी, सचिन भाटी, गजन प्रधान, सतीश कुमार, अक्षय शर्मा, लितेश बत्रा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button