जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए प्रदूषण व लापरवाह अधिकारियों की लखनऊ में शिकायत
जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए प्रदूषण व लापरवाह अधिकारियों की लखनऊ में शिकायत
शफी मौहम्मद सैफी
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए जल,वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की समस्या के समाधान एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय में उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दफ्तर लखनऊ पहुंचकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव संजीव कुमार सिंह को लिखित में शिकायत पत्र देकर जल्द से जल्द लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में पिछले लंबे समय से जलवायु एवं ध्वनि प्रदूषण की वजह से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों का जीवन दुश्वार हो चुका है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रीयों के द्वारा दबाकर प्रदूषण किया जा रहा है। फैक्ट्रीयों में बिजली,एलपीजी गैस एवं कोयले की जगह टायर एवं कपड़े जलाकर कार्य किया जा रहा है जिस कारण वायु प्रदूषण का स्तर हमेशा बढ़ा रहता है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में भी भारी दिक्कत हो रही है। वहीं क्षेत्र में स्थापित केमिकल फैक्ट्रियां बोर के माध्यम से केमिकल युक्त दूषित पानी को जमीन में बोर के माध्यम उतार रहे हैं जिस वजह से भूजल दूषित हो गया है। बढ़ते हुए जलवायु प्रदूषण की वजह से क्षेत्र के गांव में तेजी के साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी बढ़ रही है। बढ़ते हुए प्रदूषण के खिलाफ सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात प्रदूषण विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने में घोर लापरवाही कर रहे हैं इस संबंध में चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ पहुंचकर सदस्य सचिव संजीव कुमार सिंह से सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की लिखित शिकायत देकर इनके ऊपर कार्यवाही एवं प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की मांग की है।