शीघ्र बढ़ेगा नोएडा, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के किसानों का मुआवजा
शीघ्र बढ़ेगा नोएडा, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के किसानों का मुआवजा

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आयुक्त औद्योगिक एवं अवस्थापना दीपक कुमार से मुलाकात की।किसान और विकास के हित में सन् 2016 के शासनादेश को संशोधित करते हुए प्रभावी रूप से लागू किया जाए”।जेवर क्षेत्र के विकास और किसानों के अधिकारों को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को देर रात लखनऊ कालिदास मार्ग स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तथा प्रातः औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों के मुआवजे, पुनर्वास और विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष यह आग्रह किए कि जनपद गौतमबुद्धनगर में विगत कई वर्षों से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं, जिससे किसानों की जमीनों के मुआवजा में भी वृद्धि नहीं हुई है, जबकि एनसीआर क्षेत्र में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल एक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि एनसीआर के साथ साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बदलने वाली परियोजना है। इस विकास में सबसे बड़ी भूमिका हमारे किसानों की है, जिन्होंने प्रदेश की प्रगति के लिए अपनी जमीनें दी हैं। इसलिए उनके हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।”जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम चरण की “आरएंडआर स्कीम” में वर्णित सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आरएंडआर स्कीम में वर्णित सभी सुविधाएं किसानों को शीघ्रता से उपलब्ध कराई जानी चाहिए।”इसके साथ नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय, तृतीय और अंतिम चरण में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है ,उन्हें भी 2013 के कानून में वर्णित लाभ और सुविधाएं दिए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।”प्रातः जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आयुक्त औद्योगिक एवं अवस्थापना के साथ हुई बैठक में विधायक ने कहा कि “नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के किसान वर्तमान में मुआवजे, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन आदि सुविधाओं की कमी और आरएंडआर स्कीम में वर्णित सुविधाओं के न मिलने के कारण परेशान हैं।”जेवर विधायक ने आयुक्त से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए तत्काल कार्य योजना तैयार की जाए।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि *”उत्तर प्रदेश सरकार किसान हितैषी है और औद्योगिक विकास के साथ-साथ किसानों के कल्याण को समान प्राथमिकता दी जाएगी।इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि विकास का लाभ हर किसानों तक पहुंचे। कोई भी किसान उपेक्षित न रहे, यही हमारी प्रतिबद्धता है।जेवर विधायक श धीरेन्द्र सिंह ने औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त से कहा कि – वर्ष 2016 में जारी शासनादेश, जिसके तहत आपसी सहमति से भूमि क्रय किए जाने का प्रावधान है, उसमें भी कुछ संशोधन कर अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को भी लाभ दिए जाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।



