सराहनीय कार्य। सुरजपुर थाना पुलिस ने मात्र 1 घन्टे में गुमशुदा बच्ची की बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
सराहनीय कार्य। सुरजपुर थाना पुलिस ने मात्र 1 घन्टे में गुमशुदा बच्ची की बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र में सुरजपुर कस्बे में आज एक 7 वर्षीय बच्ची गुमशुदा हो जाती है जिसको सूरजपुर थाना पुलिस मात्र 1 घंटे में ही बरामद कर लेती है। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।दरअसल मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे का है जहां पर एक बच्ची गुमशुदा हो जाती है जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष बताई जा रही है। इसके बाद बच्ची के मां-बाप अपने घर के आसपास और आसपास के बाजारों में भी बच्ची को तलाशते हैं लेकिन इसके बाद भी परिजनों को उनकी गुमशुदा बच्चे नहीं मिल पाती है। इसके बाद बच्चों के परिजन सूरजपुर कस्बा चौकी पर पहुंचते हैं और अपने बच्चों की गुमशुदगी दर्ज करते हैं। इसके बाद सूरजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार एक टीम गठित करते हैं और बच्चों की तलाश में जुट जाते हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल रूप से आसपास के स्थानीय लोगों से और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से बच्ची को मात्र 1 घंटे में ही तलाश लेते हैं और बच्चों को सकुशल उसके परिजनों को सौंप देते हैं।
इसके बाद बच्ची के परिजन बच्ची से मिलकर बहुत खुश होते है और सूरजपुर थाना पुलिस और सूरजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार और उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा करते हैं इसके बाद सूरजपुर पुलिस भी बच्ची को उपहार भी देती है।