GautambudhnagarGreater Noida

सराहनीय। बाबा सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के देवेंद्र नागर ने बागपुर गांव में दो गरीब कन्याओं का किया विवाह

सराहनीय। बाबा सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के देवेंद्र नागर ने बागपुर गांव में दो गरीब कन्याओं का किया विवाह

ग्रेटर नोएडा। बाबा सेवा संस्थान (चैरिटेबल ट्रस्ट) बागपुर ग्रेटर नोएडा द्वारा शुक्रवार को दो गरीब कन्याओं की शादी की गई इस बारे में हमें ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र नागर ने बताया कि बागपुर गांव के अशोक प्रजापति की दो बेटियां सोनिया और शिवानी की शादी बड़ी धूमधाम से ट्रस्ट द्वारा की गई उन्होंने बताया कि इस शादी में सैकड़ो लोगों को आमंत्रित किया गया था और टेंट लगाकर खान-पान की भी अच्छी व्यवस्था थी उनके इस सहयोग पर लड़कियों के पिता अशोक प्रजापति ने भी उनका आभार व्यक्त किया अशोक प्रजापति ने हमें बताया कि खुद देवेंद्र नगर ने उनसे संपर्क कर यह आर्थिक सहायता की है शुक्रवार को हुई शादी में अशोक प्रजापति के साथ देवेंद्र नागर और उनके परिजन शामिल हुए और कन्यादान किया। इस बारे में हमने देवेंद्र नागर से भी खास बातचीत की उन्होंने बताया कि उनपर बाबा मोहन राम की कृपा है बाबा मोहन राम की कृपा से वह समय-समय पर इस तरह के काम करते रहते हैं उन्होंने बताया कि गरीब जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता के साथ-साथ शादी का यह पहला कार्यक्रम किया गया है जिसमें दो बेटियों की शादी की गई है इसी तरह 11 बेटियों की शादी करने की उनकी योजना है जिसमें लगभग 1000 लोगों के खाने पीने की व्यवस्था और शादी का सारा सामान और खर्च ट्रस्ट उठाएगा इस शादी कार्यक्रम में देवेंद्र नागर बागपुर, धर्मेंद्र नागर, महावीर भाटी,बृजेश भाटी, आजाद अधाणा, हिमांशु शाह, मेजर नागर आवाम हॉस्पिटल, विपिन नागर, जयकुमार भाटी, सत्यवीर कसाना, प्रमोद कपासिया भी शामिल हुए

Related Articles

Back to top button