एनटीपीसी दादरी में सामूहिक सुरक्षा पेप टॉक का हुआ आयोजन
एनटीपीसी दादरी में सामूहिक सुरक्षा पेप टॉक का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा।एनटीपीसी दादरी में एक सामूहिक सुरक्षा पेप टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अजोयेंदु दास, महाप्रबंधक (प्रचालन), पी.आर. कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जी.सी. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई), संजय कुमार, महाप्रबंधक (एफएम) तथा बी.के. बेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रमौलि काशिना द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाकर किया गया। इसके उपरांत आयोजित पेप टॉक में उन्होंने कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के पालन के महत्व पर बल दिया। तत्पश्चात सीआईएसएफ इकाई द्वारा एक सुरक्षा प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल विभाग द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण एवं आकस्मिक परिस्थितियों में अपनाए जाने वाले स्वास्थ्य उपायों पर एक उपयोगी सत्र भी आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुरक्षा विभाग द्वारा श्री बसुकी नाथ गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) के मार्गदर्शन में स्टेज-II सर्विस बिल्डिंग के समीप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर संविदा कर्मियों के लिए आयोजित किए जाते हैं, जिससे सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनी रहे। एनटीपीसी सदैव सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखती है।