बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन समारोह
बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन समारोह
बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर , ब्लॉक दनकौर ( गौतमबुद्धनगर)में बहुत जोश और उत्साह के साथ किया गया! विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण गीता भाटी द्वारा दिया गया!
कार्यक्रम में आत्मरक्षा हेतु सभी तकनीकियों को बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत व महिलाओं के हित में सभी हेल्पलाइन नंबर आदि को किस तरह से हमें इनका समय आने पर प्रयोग करना चाहिए नाटक आदि गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत गान के साथ की गई ।बालिकाओं को सर्टिफिकेट मेडल गिफ्ट आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी आदरणीयगणों के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के हित में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए व सभी बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी!
आज उच्च प्राथमिक विद्यालय लुक्सर में हिन्दी दिवस भी बडी धूम धाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर जब बिजेंद्र सिंह आर्य जी को पता लगा कि सतीश पीलवान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दनकौर के ब्लॉक अध्यक्ष बने हैं तो उन्होंने सतीश पीलवान को गले में पटका पहनाकर और एक जेड पौधा देकर शुभकामना और आशिर्वाद दिया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आदरणीय मुख्य अतिथि आर्य दीप पब्लिक स्कूल के संस्थापक बिजेंद्र आर्य जी, हरेन्द्र भाटी एक्टिव सिटीजन टीम के कार्यकर्ता, रश्मि राजपूत एस आई इकोटेक थाना 1, महिला कांस्टेबल रीना , गांव से करन सिंह सहित गणमान्य लोग एवम अभिभावक,विद्यालय की ओर से संतोष नागर विद्यालय प्रभारी, सतीश पीलवान ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर, मीनू चौधरी, आशुतोष सिंह, ज्योति, अनिता, पूनम, कविता और उमेश आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।