GautambudhnagarGreater noida news

सिरसा गांव में नालियों की सफाई व मरम्मत के कार्य शुरू, एक्टिव सिटीजन के हरेंद्र भाटी ने उठाई थी आवाज

सिरसा गांव में नालियों की सफाई व मरम्मत के कार्य शुरू, एक्टिव सिटीजन के हरेंद्र भाटी ने उठाई थी आवाज

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिरसा गांव में नालियों की सफाई और मरम्मत के कार्य शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को जेसीबी मशीन से नालियों में जमा कूड़े और गंदगी की सफाई कराई गई। दरअसल, गांव में नालियों में कूड़ा व गंदगी की वजह से पानी की निकासी न होने और रास्तों पर गंदा पानी आने की शिकायत मिली थी। एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी ने सोशल मीडिया पर इसकी आवाज उठाई थी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को मौके पर भेजकर नालियों की तत्काल सफाई व मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया। प्राधिकरण के वर्क सर्किल 8 की टीम ने जेसीबी लगाकर नालियों की सफाई व मरम्मत के कार्य कराए। वहीं सिरसा गांव में मुख्य मार्ग किनारे दुकानदारों ने कई जगहों पर रैंप बनाकर नालियों को ढक दिया है, जिससे सफाई कराने में दिक्कत हो रही है। प्राधिकरण ने कई जगह रैंप को तोड़कर नालियों की सफाई कराई है। साथ ही दुकानदारों को रैंप तोड़ने को कहा है ताकि नालियों की सफाई हो सके और पानी आसानी से निकल सके।

Related Articles

Back to top button