वेदांता पाठशाला के प्रांगण में शास्त्रीय संगीत ठुमरी दादरा और कजरी का हुआ आयोजन,लोगों ने शास्त्रीय संगीत का लिया भरपूर आनंद
वेदांता पाठशाला के प्रांगण में शास्त्रीय संगीत ठुमरी दादरा और कजरी का हुआ आयोजन,लोगों ने शास्त्रीय संगीत का लिया भरपूर आनंद
ग्रेटर नोएडा ।वेदांता पाठशाला के प्रांगण में शास्त्रीय संगीत ठुमरी दादरा और कजरी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन शामभवी क्रिएटिव फाउंडेशन के बृजेश मिश्रा और अन्य कलाकार द्वारा संचालित किया गया ।
इस कार्यक्रम में बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , सुभाष भाटी, अजीत मुखिया,डायरेक्टर प्रज्ञान विद्यालय हरीश शर्मा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए । कार्यक्रम का आनंद सभी अभिभावकों ने लिया । सावन के इस अवसर पर लोगों ने इस शास्त्रीय संगीत का भरपूर आनंद लिया । इस कार्यक्रम का समापन तृप्ति तिवारी, वीके राणा, दीपा , सुनेत्रिकाजी और अन्य शिक्षकों द्वारा प्रसाद वितरण करके किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और लोगों को संगीत और संस्कृति से अवगत करना था ।