जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के कक्षा नवीं के छात्रों ने किया झुण्डपुरा पुस्तकालय सेक्टर 11 नोएडा का भ्रमण
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के कक्षा नवीं के छात्रों ने किया झुण्डपुरा पुस्तकालय सेक्टर 11 नोएडा का भ्रमण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के कक्षा नवीं के छात्रों ने किया झुण्डपुरा पुस्तकालय सेक्टर 11 नोएडा का भ्रमण मंगलवार को कक्षा नवीं के छात्रों ने अपनी अध्यापिका के साथ झुंडपुरा पुस्तकालय का भ्रमण किया । पुस्तकालय में बैठ कर कुछ देर तक शांति से पढ़ाई करने के उपरांत छात्रों ने अपने अनुभव को अपने पाठ्य पुस्तक के पाठ मेरा निजी पुस्तकालय में वर्णित धर्मवीर भारती के अनुभवों को व्यक्तिगत स्तर पर अनुभव किया और अपने अनुभव को मित्रों के साथ साझा भी किया | झुण्डपुरा पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें, पांडुलिपियां, पत्रिकाएं और दर्ज की गई जानकारी के अन्य स्रोतों का संग्रह उपलब्ध हैं। छात्रों ने इस पुस्तकालय के अध्यक्ष रामवीर तंवर से बातचीत कर इस पुस्तकालय के विषय में जानकारी प्राप्त करने के साथ -साथ जीवन में पुस्तक के महत्व पर भी चर्चा की | रामवीर जिनको लाइब्रेरी मेन के नाम से जाना जाता है उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने गांव वाले लोगों की मदद से इस सार्वजनिक पुस्तकाल्य का निर्माण करवाया, जिससे सुविधाविहीन विधार्थी भी शिक्षा का लाभ ले सकते हैं और ले भी रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रेणु सहगल ने कहा की इस पुस्तकालय का भ्रमण छात्रों के शैक्षणिक विकास में बहुत उपयोगी साबित होगा ।