GautambudhnagarGreater noida news

सिटी हार्ट स्कूल प्रान्त में भी रहा अव्वल, स्कूल ने प्रांतीय समूहगान में भी मारी बाजी। प्रांतीय समूहगान में प्रथम की ट्रॉफी सिटी हार्ट स्कूल ने की अपने नाम।

सिटी हार्ट स्कूल प्रान्त में भी रहा अव्वल, स्कूल ने प्रांतीय समूहगान में भी मारी बाजी

प्रांतीय समूहगान में प्रथम की ट्रॉफी सिटी हार्ट स्कूल ने की अपने नाम।

ग्रेटर नोएडा। भारत विकास परिषद पचिमी उत्तर प्रदेश ‘विकास रत्न’ प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता नोएडा शाखा द्वारा आयोजित की गई। समूह गान प्रतियोगिता का राष्ट्राआराधन के नाम से 29 सितम्बर 2024 को वेडिंग विला नोएडा में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न शाखाओं से विजयी टीमो ने हिस्सा लिया। ककार्यक्रम में 33 शाखाओ से आयी हुई टीमो ने प्रतिभागिता निभाई। सभी टीमे अपनी अपनी शाखाओ से विजयी होकर आयी थी।समूह गान का हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं में अलग अलग गायन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओ का निर्णय भी अलग अलग गुणी जजो द्वारा मूल्यांकन किया गया। संस्कृत गायन में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सिटी हार्ट अकादमी स्कूल दादरी शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वतीय स्थान देहरादून पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने किया। तृतीय स्थान नोएडा शाखा का रहा। हिंदी और संस्कृत दोनों के अंक मिला कर ओवर आल सिटी हार्ट स्कूल ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को प्रथम व द्वतीय के मोमेंटो से सम्मानित किया गया। स्कूल के लिए प्रथम व द्वतीय स्थान की ट्रॉफी से स्कूल के डारेक्टर संदीप भाटी व प्रधानाचार्या रुचि भाटी को समस्त स्टाफ व बच्चों के साथ सम्मानित किया गया। स्कूल पहुँचने पर समस्त स्टाफ ने बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाये व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महासचिव कविता बंसल, राजीव अजमानी, मुक्त अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, निधि गोयल, अजय गर्ग, अशोक गोयल, रजनीश शर्मा, व सभी शाखाओ से पदाधिकारी व विभिन स्कूलों से अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button