GautambudhnagarGreater noida news

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कार्निवल का हुआ आयोजन 

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कार्निवल का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा ।दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, केपी-III, ग्रेटर नोएडा में 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस कार्निवल हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक कंचन कुमारी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. हीमा शर्मा एवं विद्यालय की टीम ने भी उत्सव में सहभागिता की। कार्निवल में रोमांचक खेल, स्वादिष्ट फूड स्टॉल तथा स्मृति-चिह्नों की खरीदारी की आकर्षक व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वयं खेलों का आयोजन एवं संचालन कर अपनी नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क का परिचय दिया। इसके अतिरिक्त तंबोला, डीजे और लकी ड्रॉ कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।यह कार्निवल विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ के लिए यादगार पलों के साथ आनंदपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button