चीती निवासी एस पी सिंह कर्दम को मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा एजुकेशन और सोशल वेलफेयर कार्य के लिए दी गई डॉक्टरेड की मानद उपाधि
चीती निवासी एस पी सिंह कर्दम को मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा एजुकेशन और सोशल वेलफेयर कार्य के लिए दी गई डॉक्टरेड की मानद उपाधि
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गाँव चीती निवासी एस पी सिंह कर्दम को मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद (मैजिक आर्ट्स ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन) द्वारा एजुकेशन और सोशल वेलफेयर कार्य के लिए डॉक्टरेड की मानद उपाधि प्रदान की गई। एस पी सिंह कर्दम वर्तमान में लॉर्ड बुद्धा डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए ज्यू-2 में गत 10 वर्षों से लगातार संस्थापक महासचिव के दायित्वों को निभाते हुए शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा कर भी कर रहे है। डॉक्टर कर्दम राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, शिल्पकार सभा नैनीताल, समता सैनिक दल, भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश, भारतीय किसान यूनियन, करप्शन फ्री इंडिया, आदि संगठनों से जुड़े हुए है।
डॉक्टर कर्दम को वर्ष 2010 में भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉक्टर अम्बेडकर फेलोशिप सम्मान, गौतम बुद्ध कल्चरल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 2021 में सावित्री बाई फुले शिक्षक सम्मान, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा 2022, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स महासंघ द्वारा 2024 में इनके उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।डॉक्टर कर्दम राजकीय हाई स्कूल सलेमपुर गुर्जर में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं तथा सेक्टर ज्यू-2, ग्रेटर नोएडा में रहते है।