बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर’ के बच्चों ने उत्साहपूर्वक मनाया क्रिसमस का त्योहार
बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर’ के बच्चों ने उत्साहपूर्वक मनाया क्रिसमस का त्योहार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। वर्तमान साल की विदाई एवं नव वर्ष का स्वागत और क्रिसमस का पावन त्यौहार इन सबको ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 में स्थित *बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर* के बच्चों ने बड़े उत्साह एवं मौज मस्ती के साथ मनाया|इस अवसर पर एसपी गर्ग जी ,रश्मि गर्ग जी, श्रीमती पूनम ,श्री आनंद मिश्रा एवं श्रीमती आनंद मिश्रा ,सौरभ सिंह, सतीश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित प्रियदर्शन उपस्थित रहे |ज्ञात हो कि फाउंडेशन की प्रेसिडेंट साधना सिंहा ने बताया कि यह सेंटर पिछले कई सालों से हमारी निरंतर कोशिशें और बच्चों की मेहनत से अब इस मुकाम पर है कि इन्हें अपनी उत्तम शिक्षा के लिए आप सबका साथ चाहिए ताकि इन्हें इन्हें योग्यता के आधार पर अच्छे से अच्छे विद्यालयों में नामांकन कराया जा सके|