GautambudhnagarGreater noida news

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने निपुण प्लस, डीबीटी योजना, स्मार्ट क्लास सहित शैक्षिक योजनाओं का किया शुभारंभ/लोकार्पण।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने निपुण प्लस, डीबीटी योजना, स्मार्ट क्लास सहित शैक्षिक योजनाओं का किया शुभारंभ/लोकार्पण।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण

उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम छिजारसी गौतम बुद्ध नगर की प्रधानाध्यापिका अंजना वर्मा को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया सम्मानित

जिले के निपुण व नवाचार युक्त विद्यालयों के शिक्षकों को विधायक दादरी तेजपाल नागर एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

दादरी व बिसरख में कराया जाएगा अभ्युदय विद्यालय कंपोजिट विद्यालय का निर्माण एवं चिटैहरा दादरी में कस्तूरबा विद्यालय होगा उच्चीकृत

गौतमबुद्धनगर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ /लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ला, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाइट राज सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, खंड शिक्षा अधिकारी दादरी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसरख चंद्रभूषण प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी जेवर मोहम्मद राशिद, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) राकेश कुमार, जिला समन्वयक (निर्माण) अविनाश सिंह, जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) आलोक मिश्रा, जिला समन्वयक (MIS) रंजीत यादव, संजीव पाठक, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) अरविंद पाठक, जिला समन्वयक (मिड डे मील) राघव मेहंदीरत्ता, समस्त एसआरजी, एआरपी, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने विधायक तेजपाल नागर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही पियावली ताजपुर गांव के प्रधान रिंकू सिंह, राकेश, एच.के. शर्मा व पाली गांव के प्रधान गुरुदेव भाटी को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की 08 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी साझा की गई। एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। कक्षा 3 से 12 के छात्रों हेतु निपुण प्लस का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। साथ ही शैक्षिक सत्र 2025-26 में डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी व स्कूल बैग हेतु धनराशि हस्तांतरण का उद्घाटन भी हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा 38 मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों एवं 66 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास तथा 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया गया। राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ में एजुकेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ 51667 टैबलेट्स का वितरण, 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5258 विद्यालयों में आईसीटी लैब तथा 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का शुभारंभ भी बटन दबाकर किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा एनसीईआरटी द्वारा तैयार ‘सारथी’ व ‘अनुरूपण’ पुस्तकों का विमोचन किया गया। साथ ही पूरे प्रदेश में निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित 05 प्रधानाध्यापकों को मुख्यमंत्री द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें गौतमबुद्ध नगर की उच्च प्राथमिक विद्यालय छिजारसी की प्रधानाध्यापक अंजना वर्मा भी शामिल हैं। जनपद के दादरी ब्लॉक में प्यावली ताजपुर व बिसरख के पाली गांव में अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का निर्माण होगा, जबकि चिटैहरा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय को उच्चीकृत कर कक्षा 12 तक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर लखनऊ के कार्यक्रम के अनुरूप जनपद में निपुण रहे विद्यालयों में से उच्च प्राथमिक विद्यालय छलेरा, चिटैहरा, नवादा व प्राथमिक विद्यालय बीरमपुर के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समर कैंप को नवाचार पूर्वक संचालित करने वाले विद्यालयों में से उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 12, पर्थला खंजरपुर, खुर्शैदपुरा, रसूलपुर डासना, सिरसा, बादौली बांगर, साबौता मुस्तफाबाद व कानीगढ़ी के शिक्षामित्रों व प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।पीएम श्री विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित करने वाले विद्यालयों में से उच्च प्राथमिक विद्यालयजेवर नंबर-1, दनकौर, दादरी, चिटैहरा, गिझौड़ व निठारी के प्रधानाध्यापकों को व स्मार्ट क्लास का नियमित संचालन करने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विधायक दादरी तेजपाल नागर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट भी वितरित किए गए।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनकी जिम्मेदारियों की ओर ध्यान दिलाया। कार्यक्रम का समापन उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाइट राज सिंह यादव के धन्यवाद ज्ञापन व समर कैंप संचालन हेतु शुभकामनाओं के साथ हुआ। आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी रश्मि त्रिपाठी ने किया।

Related Articles

Back to top button