बिलासपुर कस्बे में बिजली में हो रहे लगातार फाल्ट व कटौती को लेकर चैयरमैनपति संजय भैया ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लिखा पत्र
बिलासपुर कस्बे में बिजली में हो रहे लगातार फाल्ट व कटौती को लेकर चैयरमैनपति संजय भैया ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लिखा पत्र
दनकौर:बिलासपुर कस्बे में ओवरलोडिंग और जर्जर बिजली लाइन , ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए नगर पंचायत बिलासपुर की चेयरमैन लता सिंह के पति संजय सिंह ने एनपीसीएल कंपनी के अधिकारियों साथ बैठक की साथ ही अधिकारियों को एक पत्र भी सौपा है। उन्होंने एनपीसीएल के अधिकारियों को अवगत कराया कि पूरे कस्बे में बिजली सप्लाई की स्थिति ठीक नहीं है गर्मी में प्राय: रोज ही कई मोहल्ले में किसी न किसी बिजली फाल्ट से बिजली गुल हो जाती है। पूरी- पूरी रात भीषण गर्मी में बच्चे, बूढ़े, बीमार परेशान होकर रह जाते हैं ।लोगों को शेड्यूल के मुताबिक सप्लाई ने मिलने से नाराजगी है ।कस्बे में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए ।नगर के बिजली घर को उच्चीकृत करने की भी उन्होंने मांग की है।साथ ही संजय सिंह ने बताया कि एनपीसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा है कि कस्बे की बिजली में सुधार जल्द कर दिया जाएगा।साथ ही कस्बे में दो नए बिजली ट्रांसफार्मर लगा दिए जायेंगे जिससे बिजली कटौती में सुधार होगा।वही बुधवार को एनपीसीएल कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अवधेश सिंह ने बिजली विभाग की टीम के साथ कस्बे का जायजा लिया।