GautambudhnagarGreater noida news

नेवल वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा नौसेना दिवस के अवसर पर समारोह का हुआ आयोजन

नेवल वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा नौसेना दिवस के अवसर पर समारोह का हुआ आयोजन

गौतमबुद्धनगर। नेवल वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर द्वारा नौसेना दिवस के अवसर पर एक अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेटरन दीवान सिंह (अध्यक्ष) ने की। आयोजन की सफलता में वेटरन अनिल कुमार तेवतिया (कोषाध्यक्ष), वेटरन लेखराज सिंह, बासुदेव शर्मा एवं करमवीर सिंह ने समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में मुख्य अतिथि श्री आर. आर. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि Honary Captain होशियार सिंह की सम्मानित उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। दोनों अतिथियों ने भारतीय नौसेना के वेटरन्स के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र-सेवा के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता की सराहना की।सभी वेटरन्स ने एक दूसरे से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया और भारतीय नौसेना के अध्यक्ष वेटरन दीवान सिंह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नौसेना दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों का सम्मान है जिन्होंने देश की सुरक्षा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।समारोह में अनेक सम्मानित उपस्थित वेटरन्स—

महेंद्र सिंह, ऐ पी सिंह, डॉ. ईश्वर सिंह, देशराज सिंह, सुनील थपलियाल, बिशन सिंह,नंद किशोर नगेंद्र नागर, डी. एम. त्रिवेदी, सुरेश कुमार, रंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, महेश कुमार,सुशील तेवतिया, सुरेंद्र यादव, आर. के. सिंह, संजीव शर्मा, डॉ. पी. के. तोमर, राकेश गुप्ता, सतीश शर्मा एवं उमेश सक्सेना आदि सम्मिलित हुए और अपने अनुभवों व स्मृतियों को साझा किया।कार्यक्रम में देशभक्ति गीत,प्रेरक संबोधन,वेटरन्स सम्मान और सामूहिक पारिवारिक सहभागिता ने इसे विशेष बना दिया।कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, आपसी सौहार्द एवं वेटरन्स के सम्मान का जीवंत प्रतीक रहा तथा राष्ट्रगान के साथ गरिमापूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button