दनकौर कस्बे में मुख्य सब्जी मंडी से पाटिया चौक तक सीसी रोड कार्य का हुआ उद्घाटन,25 लाख रूपये की लागत से बनेगा मार्ग
दनकौर कस्बे में मुख्य सब्जी मंडी से पाटिया चौक तक सीसी रोड कार्य का हुआ उद्घाटन,25 लाख रूपये की लागत से बनेगा मार्ग

ग्रेटर नोएडा ।दनकौर कस्बे में मुख्य सब्जी मंडी से पाटिया चौक तक सीसी रोड का कार्य का उद्घाटन दनकौर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह,सभासदों व गणमान्य लोगों के साथ किया। दनकौर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि यह सीसी रोड लगभग 25 लाख रूपये की लागत से बनवाया जाएगा। इस रोड को लगभग 50 वर्षों के बाद पुनर्निर्माण कराया जा रहा हैं। यह रोड बहुत दिनों से जर्जर थी। हमारा यही प्रयास हैं कि कस्बे में चहुमुंखी विकास हों व गड्ढामुक्त सड़के हों। हमारा बोर्ड कस्बे के विकास के लिए प्रतिबद्ध व संकल्पित हैं। इस मौके पर मुकेश आड़ती, हाजी रहीस , हाजी पंडी , हाजी ननू, अफजाल , पंकज आरती , सोनू वर्मा , संदीप जैन, महेंद्र पंडित , दीपक पत्रकार, सुशील मांगलिक, सभासद राकेश गोयल , जेसी अग्रवाल, मोहित दक्ष, अमित कुमार , सौरभ सागर, दुष्यंत कुमार, अतुल मित्तल, संदीप गर्ग मौजूद रहे



