GautambudhnagarGreater noida news

स्पर्श ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में CBSE बास्केटबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

स्पर्श ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में CBSE बास्केटबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा।स्पर्श ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 23 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले CBSE बास्केटबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट का भव्य एवं गरिमामयी शुभारंभ विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सक्सेना एवं प्रधानाचार्या मोनिका रंधावा के दृढ़ नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन में देशभर के 135 प्रतिष्ठित विद्यालयों की 168 टीमों ने अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्गों में सहभागिता कर प्रतियोगिता की प्रतिष्ठा एवं महत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि की।उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं रसप्रीत सिद्धू (पूर्व कप्तान – भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम) एवं सुनील नागर, EA to General Secretary, BSA (Sports)। दोनों गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया

तथा अपने प्रेरणादायी संबोधनों के माध्यम से प्रतिभागियों को अनुशासन, समर्पण एवं नेतृत्व को जीवन के मूल मंत्र के रूप में अपनाने की प्रेरणा प्रदान की। समारोह का प्रारंभ सभी प्रतिभागी टीमों द्वारा सुरबद्ध एवं आकर्षक मार्च पास्ट से हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके उपरांत, CBSE ध्वज का भव्य ध्वजारोहण सम्पूर्ण विद्यालयों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसने समारोह की गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान की। प्रथम दिवस के मुकाबले अत्यंत उत्साहजनक एवं रोमांचकारी रहे, जहाँ खिलाड़ियों ने अनुशासित खेल कौशल, टीम भावना तथा ऊर्जावान प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन स्थल पर उपलब्ध उत्कृष्ट खेल सुविधाएँ, सुदृढ़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था ने प्रतियोगिता को एक सफल, प्रभावशाली एवं अविस्मरणीय आयोजन बना दिया। आगामी दिवसों में अनेक हाई वोल्टेज मुकाबलों की श्रृंखला प्रस्तावित है, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। समापन समारोह के अवसर पर विजयी टीमों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।स्पर्श ग्लोबल स्कूल इस आयोजन को केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, अपितु युवाओं के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का एक सशक्त मंच मानता है — जहाँ भविष्य के योग्य नेतृत्वकर्ता, उत्कृष्ट खिलाड़ी तथा जागरूक नागरिक गढ़े जाते हैं।

Related Articles

Back to top button