नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा इकाई ने सेवा भारती के सहयोग से कुलेसरा , सुत्याना, हबीबपुर में मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा इकाई ने सेवा भारती के सहयोग से कुलेसरा , सुत्याना, हबीबपुर में मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा इकाई ने सेवा भारती के सहयोग से गौतमबुद्ध नगर की तीन सेवा बस्तियों कुलेसरा , सुत्याना, हबीबपुर में बृहद मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर से पूर्व सभी चिकित्सकों ने एडमिन ब्लॉक में एकत्र होकर मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की ,साथ ही भारत माता ,स्वामी विवेकानंद एवं डॉ अम्बेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए ।कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ निधीश कुमार ने एन एमओ के स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के मूलमंत्र पर प्रकाश डाला , डॉ विनय ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का परिचय कराया एवं सेवा के संदर्भ में डॉ अम्बेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला । डॉ विकास सक्सेना एवं डॉ मोहित माथुर ने झंडी दिखाकर टोली को रवाना किया ।
सूथीयाना के शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ पीहू सेठी ने लोगों को त्वचा रोगों से बचने के बारे में एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ बृजेंद्र ने कुपोषण की समस्या के बारे जागरूक किया। कुलेसरा में स्त्री एवम् प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ रुचि ने महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में बताया । स्वास्थ्य शिविर के संयोजक सेवा भारती के राजू ने बताया कि तीनों शिविरों में लगभग 390 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान की गई । सी एम एस डॉ सौरभ एवं डीन एडमिन डॉ अनुराग ने भी शिविरों का दौरा किया । सभी शिविरों में जीआई एम एस , निम्स के चिकित्सा छात्रों एवं डॉ भुवन डॉ आयुष , डॉ शगुन का विशेष योगदान रहा ।