एच एल इन्टरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस के अवसर पर कार्निवाल का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। रविवार को एच एल इन्टरनेशनल स्कूल इकोटेक-1 ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस के अवसर पर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेखराज सिंह (मैनेजर) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नृत्य, संगीत, जादू, पर्दे पर धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व के फिल्म दिखाए गए। अनेक तरह के खेल स्टाल तथा फूड स्टाल लगाए गए। हजारों की संख्या मे छात्र तथा अभिभावक ने इस आयोजन के कार्यक्रमों का आनंद उठाया। पूर्वाह्न 11बजे से आरंभ होकर संध्या 5 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि सरदार मंजीत सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संजय भैया अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्षपति बिलासपुर, रामपाल मास्टर , कांग्रेस नेता मनोज चौधरी, निदेशक सुनील कुमार, परमानंद पोद्दार आदि गण मान्य लोग मौजूद थे