कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में साकीपुर गांव पहुंचा हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा का कारवां
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में साकीपुर गांव पहुंचा हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा का कारवां
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में चल रही हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा का कारवां बुधवार को जनपद क्षेत्र के साकीपुर गाँव पहुँचा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चौधरी के संयोजन में साकीपुर गांव के डी० एस० फॉर्म पर जनसंवाद यात्रा बैठक आयोजित की गयी। साकीपुर में जनसंवाद यात्रा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित ग्रामीणों से कहा की सरकारी तंत्र से रोज़मर्राह की तकलीफों से दो – चार हो रहे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने, जानने और दूर करने का प्रयास करने का बीड़ा जनपद गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस ने उठाया है। हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा अभियान का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपनो का शहर बसाने और बनाने का दम्भ भरने वाले सत्ता के मद में चूर नेता आम आदमी के सपनों और आम गरीब किसान – मज़दूर की आवाज़ को न सिर्फ भुला बैठे हैं बल्कि हमारा दमन किया जा रहा है। किसानों की जमीनों को कौड़ियों के दाम ले लेने वाले स्थानीय प्राधिकरण ने 10% किसान आबादी भूखण्ड देने का लिखित वायदा किया था मगर अब वायदाखिलाफी हो रही है। स्थानीय उद्यमों में स्थानीय नौजवानों को लोकल बताकर शोषण हो रहा है जबकि यहाँ के स्थानीय लोग लोकल नहीं ओरिजनल हैं, तमाम सरकारी योजनाओं वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, वल्दियत आदि के लिए धक्के खाने पड़ते हैं। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बैठक में मौजूद सैकड़ों महिलाओं व ग्रामवासियों से कहा की कोई भी समस्या है या कोई सरकारी अधिकारी शोषण करने का प्रयास करता है या किसी काम के लिए पैसा मांगता है तो हमें बताएं, कश्तर की आवाज़ बनेंगे और आपके हक़ और हकूक के लिए आवाज़ बुलद करेंगे। हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक को जितेन्द्र चौधरी, नीरज लोहिया एडवोकेट, गौतम अवाना, दिनेश शर्मा, महाराज सिंह नागर, कल्पना सिंह, अरुण भाटी ने भी संबोधित किया ।हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक के संयोजक जितेन्द्र चौधरी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा देशराज सिंह द्वारा की गयी व कार्यक्रम का संचालन कपिल भाटी एडवोकेट ने किया।
साकीपुर गांव में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक में यात्रा संयोजक जितेंद्र चौधरी, जोन प्रभारी नीरज लोहिया एडवोकेट, दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, विनोद पांडेय, धर्म सिंह बाल्मीकि, श्रुति कुमारी, किशन शर्मा, महाराज सिंह नागर, एम एल वर्मा, मुकेश शर्मा, कल्पना सिंह, अरुण भाटी, कपिल भाटी, हेमचंद नागर, गौतम सिंह, अरविन्द रेक्सवाल, बिन्नू नेता , नरेश मुखिया, धीर सिंह, गणेश कुमार, सचिन कुमार, विशाल, रजनीश, अर्जुन, इकराम मोनू, सतपाल सिंह, कैलाश, हेमराज,प्रेमचंद, सुन्दर भाटी, राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र भाटी आदि ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।