दीपावली मनाने के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने बताए आग से बचने के उपाय
दीपावली मनाने के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने बताए आग से बचने के उपाय

ग्रेटर नोएडा ।अग्निशमन विभाग ने दीपावली के दौरान अग्निशमन अधिकारी ईकोटेक जितेंद्र कुमार ने आग से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के निर्देशन में पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पार्श्वनाथ सोसाइटी,गौर अतुल्यम,पारसनाथ सोसाइटी,स्टेलर सोसायटी,मिग्सन सोसाइटी में अभियान चलाया गया और आग लगने पर इसे बुझाने और बचने के बारे में जानकारी दी गई। अग्निशमन अधिकारी ने आग से बचाव और आपातकालीन परिस्थिति में सतर्कता बरतने की जानकारी दी। आग लगने के दौरान कैसे बचें, घर और अन्य सामान को भी सुरक्षित करने की जानकारी दी। त्योहार के दौरान किस तरह की लापरवाही से आग लगती है। पटाखों को छोड़ते समय क्या सावधानी बरतें, इसको लेकर जागरूक किया गया। इस आयोजन से लोगों में जागरुकता बढ़ीं। लोगों से आह्वान किया गया कि इसके बारे में अपने घर और आसपास के लोगों को भी बताएं।



