श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में कैंपस ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में कैंपस ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में प्राचार्य डॉ० गिरीश कुमार वत्स के दिशा निर्देशन में कैंपस ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन वोमेकी इन्वेस्टर्स क्लब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्रबंध समिति अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, सचिव रजनीकांत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ० गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ०रश्मि गुप्ता एवं कंपनी से आई समस्त टीम मे शिवानी पुंडीर (एच आर हेड ) ,तनु गुप्ता(एच आर मैनेजर),अवनीश नागर (एसोसिएट डायरेक्टर),वर्षा नागर एवं हिमांशु गुप्ता (एच आर एग्जीक्यूटिव )संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण करके किया गया। महाविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी के कोऑर्डिनेटर चंद्रेश कुमार त्रिपाठी , को-कोऑर्डिनेटर विक्रम सैनी एवं अन्य सदस्यों द्वारा आयोजित ड्राइव कार्यक्रम में आई कंपनी वोमेकी इन्वेस्टर्स क्लब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा दो राउंड में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं का ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू लिया गया । जिसमें महाविद्यालय में संचालित सभी स्ट्रीम बी .ए, बी .एस .सी, बी .सी .ए ,बी .बी . ए , एम. ए, एम .कॉम के फाइनल ईयर से 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। फर्स्ट राउंड में 84 में से 34 बच्चों का सिलेक्शन किया गया । सेकंड राउंड में 34 में से कंपनी के द्वारा महाविद्यालय के 27 छात्र /छात्राओं का चयन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ०देवानंद सिंह, श्री विकास बाबू , डॉ संगीता रावल ,डॉ नाज परवीन, डॉ अनुज कुमार भड़ाना डॉ कोकिल अग्रवाल डॉ शिखा रानी द्वारा सहयोग किया गया ।