GautambudhnagarGreater noida news

जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में कैमलिन आर्ट वर्कशॉप आयोजित,बच्चों ने रंगों से उकेरी कल्पनाओं की उड़ान

जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में कैमलिन आर्ट वर्कशॉप आयोजित,बच्चों ने रंगों से उकेरी कल्पनाओं की उड़ान

ग्रेटर नोएडा। जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को कैमलिन आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के बायो लैब में संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्कशॉप में कैमलिन कंपनी के प्रशिक्षकों ने बच्चों को स्केचिंग, शेडिंग, वॉटर कलरिंग और पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न कला तकनीकों की बारीकियों से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को अभिव्यक्त करते हुए रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि जागृत करना और उनके भीतर रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था। पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक और आनंददायक बताया।

Related Articles

Back to top button