GautambudhnagarGreater Noida

चोरी की बिजली से चल रहे अस्पताल और मोबाइल टावर के संचालन का भंडाफोड़। एनपीसीएल का बिजली चोरों पर शिकंजा, 1 करोड़ 34 लाख का लगाया जुर्माना।

चोरी की बिजली से चल रहे अस्पताल और मोबाइल टावर के संचालन का भंडाफोड़

एनपीसीएल का बिजली चोरों पर शिकंजा, 1 करोड़ 34 लाख का लगाया जुर्माना।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में चोरी की बिजली से चल रहे अस्पताल का भंडाफोड़ किया। शांति हॉस्पिटल के नाम से संचालित इस अस्पताल का मालिक नितिन कुमार बिना बिजली कनेक्शन लिए चोरी की बिजली से अस्पताल का संचालन कर रहा था और अपने यहां भर्ती मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा था। एनपीसीएल की टीम की छापेमारी में पता चला कि अस्पताल का संचालक अवैध तरीके से 18 किलोवाट लोड जोड़कर बिजली की चोरी कर रहा था। एनपीसीएल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।सिरसा गांव में ही एक और शख्स शंकर झा को बिजली की चोरी से मोबाइल टावर का संचालन करते पकड़ा गया। अपने नाम पर बिजली कनेक्शन होते हुए भी शंकर झा अवैध तरीके से 5 किलोवाट से ज्यादा लोड जोड़कर मोबाइल टावर का संचालन कर रहा था। इसके अलावा सिरसा में ही दो और शख्स सुमित और महकेश को अपने यहां भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। बिजली चोरों के खिलाफ पिछले दो दिनों में हुई कार्रवाई में सिरसा के अलावा जलपुरा, साकीपुर, देवला और हल्द्वानी में भी छापेमारी की गई और कई लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जलपुरा में धर्मेंद्र, रवींद्र, देवला में अमित भाटी और बलजीत सिंह और हल्द्वानी में ललित नागर और सेलक चंद्र शर्मा के यहां हुई छापेमारी में भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई।बिजली चोरों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में जहां बिजली चोरी के 27 मामले दर्ज किए गए, वहीं बिजली चोरी में शामिल लोगों पर 1 करोड़ 34 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। अलग-अलग जगहों पर हुई इस छापेमारी में 128 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई।बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल की ओर से गौतम बुद्ध नगर के एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। एनपीसीएल एक बार फिर क्षेत्र की जनता से अपील करता है कि वो वैध कनेक्शन लेकर मीटर के जरिए ही बिजली का उपयोग करें। बिजली चोरों के खिलाफ एनपीसीएल का ये अभियान आगे और तेज होनेवाला है और जो भी बिजली चोरी में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button