DankaurGreater NoidaGreater noida news

व्यापारी नेता अनिल गोयल ने दनकौर से दनकौर रेलवे स्टेशन तक फीडर बस सेवा व दनकौर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की

व्यापारी नेता अनिल गोयल ने दनकौर से दनकौर रेलवे स्टेशन तक फीडर बस सेवा व दनकौर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व दनकौर निवासी अनिल गोयल ने दनकौर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव वह दिन को रेलवे स्टेशन से दनकौर तक फीडर बसें चलाने की मांग की है इसी सिलसिले में उन्होंने दनकौर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को ज्ञापन दिया इस मौके पर अनिल गोयल ने बताया कि द्रोणाचार्य नगरी दनकौर एक ऐतिहासिक धार्मिक व आध्यात्मिक नगरी है द्रोण नगरी दनकौर एक बहुत पुरानी व्यवसायिक गुड व मोटे अनाज की जिले की सबसे पुरानी व्यवसायिक प्रतिष्ठित मंडी है यहां से क्षेत्र के व्यापारी व आम जनता दिल्ली व अन्य स्थानों के लिए रोजाना आवागमन करते हैं उन्होंने जनता व व्यापारियों लघु उद्योगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन से फीडर बस सेवा दनकौर से दनकौर रेलवे स्टेशन तक चलाने व एक्सप्रेस ट्रेनों को दनकौर रेलवे स्टेशन पर रुकवाने की मांग की गई इस सिलसिले में उन्होंने दनकौर रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजकुमार व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हनुमान मीणा को ज्ञापन दिया गया जिसमें फीडर बस व एक्सप्रेस ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई इस मौके पर जिला महामंत्री मनोज गर्ग भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button