उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टमेंट विंडो शो गौतमबुद्धनगर के उद्यौगिक क्षेत्र इकोटेक एक्सटेंशन 2 में उद्यमियों के साथ दबंगों ने की दिनदहाड़े मारपीट, दी धमकी।
उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टमेंट विंडो शो गौतमबुद्धनगर के उद्यौगिक क्षेत्र इकोटेक एक्सटेंशन 2 में उद्यमियों के साथ दबंगों ने की दिनदहाड़े मारपीट, दी धमकी।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे उद्यमी के रहमान, निर्देशक , इंडोप्लास्ट, जब कंपनी में पहुंच रहे थे तब विपरीत दिशा से, अनियंत्रित गति से आ रहा ट्रक , उनकी गाड़ी को टक्कर मार कर भागने लगा , किसी तरह उसी मौके पर उपस्थित अन्य उद्यमियों और ड्यूटी पर आ रहे लोगो ने ड्राइवर को पकड़ा, तो झगड़ने लगा और फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जो झगड़ा करने के उद्देश से पूरी तैयारी से आए और उद्यमी को पीटने लगे। लोगों के जमा होने व 112 से पुलिस आने से पहले ही उद्यमियों को धमकाते हुए और चेतावनी देते हुए कि “यहां फैक्ट्री नही चलने देंगे” भाग गए। इस बारे में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि योगी के शासन काल में कानूनी व्यवस्था और अपराधी की हिम्मत की पोल खुल गई है । उद्यमियों में भय व्याप्त हो गया है उद्यमी और उसका परिवार डरा हुआ है ।इस क्षेत्र में एक ही मार्ग होने के कारण अक्सर ही ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं । ट्रक ड्राइवर आपनी मर्जी से ट्रक चलते हैं और टोकने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।
प्रशासन से अनुरोध है कि इस समस्या का स्थाई हल निकालें और स्थानीय ऐसी प्रवृति के लोगों को काबू में करें।