Bulandshahr

बुलंदशहर बार एसोसिएशन ने किया सपा एमएलसी स्नातक प्रत्याशी का भव्य स्वागत । अधिवक्ताओं ने सपा प्रत्याशी को दिया अधिक से अधिक वोट बनवाने का भरोसा

बुलंदशहर बार एसोसिएशन ने किया सपा एमएलसी स्नातक प्रत्याशी का भव्य स्वागत

अधिवक्ताओं ने सपा प्रत्याशी को दिया अधिक से अधिक वोट बनवाने का भरोसा

बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्नातक प्रत्याशी प्रमेंद्र भाटी ने बुधवार को बुलंदशहर का दौरा किया। इस दौरान जहां उन्होंने सर्वप्रथम जिले के पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें जोश भरने का काम किया। उसके बाद कार्यकर्ताओं में वोट बनवाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं उसके बाद डिस्ट्रिक्ट बार में पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव को अधिवक्ताओं के मान सम्मान का सवाल बताते हुए सहयोग की अपील करी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी प्रमेंद्र भाटी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।बता दें कि समाजवादी पार्टी के द्वारा बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट को हाल ही में मेरठ सहारनुपर खंड स्नातक सीट से एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद बुधवार को प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट बुलंदशहर में अपने समर्थकों को चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाने की अपील के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रमेंद्र भाटी और उनके समर्थक सबसे पहले समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे। जहां सर्व प्रथम पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती मनाई गई और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद पूरे जिले से आए समाजवादी पार्टी के कार्यकार्ताओं व पदाधिकारियों को चुनाव की बारीकियां बताते हुए जोश भरने का काम किया। उसके उपरांत प्रमेंद्र भाटी और उनके समर्थक बडी संख्या में जिला बार एसोसिएशन बुलंदशहर में पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं ने उनका जोर दार स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएलसी स्नातक का चुनाव शिक्षित वर्ग का चुनाव है। लेकिन उसके बावजूद भी किसी पार्टी ने इस पद के लिए अधिवक्ता को पहली बार प्रत्याशी बनाकर सम्मान देने का काम किया है। लेकिन अब इस सम्मान को रखाने की बारी अधिवक्ताओं की है। जिसके लिए हम सभी को एक जुट होकर अधिक से अधिक अपने मत का पंजिकरण कराना होगा। तभी हम चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। जिसपर पूरी बार एसोसिएशन ने एक जुट होकर सम्मान को रखाने के लिए अपना सहयोग देने और अधिक से अधिक वोट पंजीकरण कराने का भरोसा दिया।इस अवसर पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब हसन, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुमन कुमार राघव, सचिव अमित चौहान, नरेंद्र सिंह नागर, पूर्व डीजीसी विक्रम सिंह नागर, बाबू राम प्रकाश, अरविंद प्रताप सिंह, कौशलेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह खालौर, राम सिंह सिरोही, दिनेश यादव, क्रपाल सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button