GautambudhnagarGreater noida news

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सविष्कार द्वारा “Building the Future: Startup Support & AI Innovation” कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सविष्कार द्वारा “Building the Future: Startup Support & AI Innovation” कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं सविष्कार के संयुक्त तत्वावधान में “Building the Future: Startup Support & AI Innovation” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन 10 अक्टूबर 2025 को इनक्यूबेशन हॉल, एक्यूरेट इंस्टिट्यूट, ग्रेटर नोएडा में किया गया।यह कार्यक्रम Centre for Excellence in AI, SIIC IIT Kanpur एवं AIIDE COE AI Centre के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार (Innovation) और स्टार्टअप इकोसिस्टम के क्षेत्र में जागरूक करना था।कार्यक्रम में दो विशिष्ट वक्ताओं ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वासव कृष्ण, सीनियर मैनेजर एवं हेड (AI/ML डोमेन), SIIC IIT Kanpur, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नवाचारों के माध्यम से स्टार्टअप्स के विकास और तकनीकी परिवर्तन पर अपने अनुभव साझा किए।चार्ल्स अविनाश, जिनके पास राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक और इंडस्ट्री अनुभव है। उन्होंने तकनीकी व्यवसायों एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास में अपने अनुभव साझा करते हुए स्टार्टअप्स को सशक्त व्यावसायिक नींव (Business Fundamentals) स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार एवं उद्यमिता (Entrepreneurship) के नए अवसरों पर चर्चा की। इस आयोजन के माध्यम से एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और सविष्कार ने नवाचार, उद्यमिता एवं उत्कृष्ट शिक्षा को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त किया।

Related Articles

Back to top button