इनोवेटिव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इनोवेटिव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।इनोवेटिव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अनुशासित नागरिकता की भावना विकसित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह के चेयरमैन डॉ. के. आर. शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अकादमिक निदेशक डॉ. तितिक्षा शर्मा, प्रबंध निदेशक श उषा शर्मा, इनोवेटिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अमरजीत सिंह, इनोवेटिव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय, तथा इनोवेटिव इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. बख्शी भी उपस्थित रहे।आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर वर्ष लगभग 1.5 लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होती है तथा 4.5 लाख लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं। इन भयावह तथ्यों को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, तेज गति से बचना तथा ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसे नियमों के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई कि वे हमेशा हेलमेट पहनेंगे, सीट बेल्ट लगाएंगे, ओवरस्पीडिंग नहीं करेंगे और सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे।इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय ने विशेष रूप से रोड ट्रैफिक ऑफिसर का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस व प्रशासन के सहयोग से ही सड़क सुरक्षा को जन-जागरूकता का व्यापक अभियान बनाया जा सकता है।यह आयोजन छात्रों में अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और सुरक्षित भारत के निर्माण की प्रेरणा देने वाला साबित हुआ।