ब्रेकिंग न्यूज़। शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस की छात्रा ने की आत्महत्या। परिजन लगा रहे हैं गंभीर आरोप,परिजनों की शिकायत पर दो लोग गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़। शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस की छात्रा ने की आत्महत्या। परिजन लगा रहे हैं गंभीर आरोप,परिजनों की शिकायत पर दो लोग गिरफ्तार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के रूम में एक छात्रा निवासी गुरुग्राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी। मतृका निजी यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेसिंक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। छात्रा के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें नामजद 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा के परिजनों व यूनिवर्सिटी के छात्रों में शारदा यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश था जिसे पुलिस अधिकारियों द्वारा वार्ता कर शांत कराया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।