Breaking News :- बिलासपुर के व्यापारी का पुत्र वैभव सिंघल का मिला शव, चचूरा नहर के पास मिला शव। देखे वीडियो
Breaking News :- बिलासपुर के व्यापारी का पुत्र वैभव सिंघल का मिला शव, चचूरा नहर के पास मिला शव।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 30.01.2024 को युवक के शव को हत्या के पश्चात मार्ट ब्रांच नहर में हिनौती ग्राम के पास अभियुक्तों द्वारा फेंक दिया गया था, विवेचना के दौरान केस के अनावरण होने के पश्चात दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, दोनों ने अपहरण व हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए हिनौती पुलिया से शव को नहर में फेंकने की बात बताया थी। इसके बाद पुलिस द्वारा शव की तलाश हेतु एसडीआरएफ टीम तथा पुलिस की
05 टीमों का गठन किया गया। जनपद बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, अलीगढ आदि जनपदों की तरफ से जाने वाली नहर में एवं उनकी ब्रांच नहर में मृतक के शव की तलाश की जा रही थी।दिनांक 11.02.2024 को मार्ट ब्रांच नहर के दूसरी पटरी की तरफ से झाडियों के बीच में एक टीम के द्वारा नहर के अपोजिट साइड में सर्च किया जा रहा था। आज चचूरा पुलिया से 100 मीटर दूरी पर मार्ट ब्रांच नहर में युवक का शव बरामद हुआ है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गयी है। शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।